Best Hindi Love Status for WhatsApp and Facebook for your Gilfriend, Boyfriend, Husband, Wife. TopQuoteStatus blog पर आपके लिये लेकर आये है बहेतरीन प्यारभरे स्टेट्स आपके लव के लिये । यहाँ आपको हिन्दी में बहेतरीन लव स्टेट्स मिल जायेंगे जो आप अपनी प्रेमीका, प्रेमी, पति पत्नी एवं बाबू सोना के लिये डाउनलोड कर सकते है । यहां हमने हर पेज पर कुछ बहेतरीन Love Status Images भी आपके लिये शेयर किये है जिससे आप अपने WhatsApp, Facebook या Instagram पर अपने प्रेमी को अपने प्यार के ऐहसास को बयां कर सको ।
वैसे हमने पहले भी Love Status Video पोस्ट आपसे शेयर कि है, आप चाहे तो वो देख सकते है । यहां पर हमने अपने यूजर के लिये बहेतरीन लव स्टेट्स शेयर करने एवं उसके Photo बनाने की कोशीश की है । हमने पहेले कुछ Funny Status भी पोस्ट किये थे । एवं आप अपने चाहने वालों को सुप्रभात करने हेतु Good Morning Quotes भी यहां दिये गये है । आशा है कि आपको यह हिन्दी में लव स्टेट्स काफी पसंद आयेंगे ।
- एहसास के पॉंव नहीं होते फिर भी दिल तक पहुँच जाते हैं ️
- वो कहती सोच लेना मोहब्बत करने से पहले,
अब उसे कैसे समझाऊँ सोच कर तो साजिश की जाती है - GF 👩 के साथ Pic तो हम भी डाल सकते हैं
लेकिन उनका कहना है, कि
छुप कर मोहब्बत करने का मजा ही कुछ और हैं😍 - अगर दिल ♥️ में चाहत सच्ची हो तो,
दुनिया की कोई ताकत तुम्हे जुदा 🖇️ नहीं कर सकती।
Cute Love Status in Hindi - अगर हम सुधर गए तो उनका क्या होगा जिनको हमारे पागलपन से प्यार है
- अच्छा लगता है 🤗 जब कोई कहता है, कोई बात नहीं, मै हूं ना तुम्हारे साथ।
- अजीब सिल सिला था वो दोस्ती का,
जो कुछ दूर चला और इश्क में बदल गया। - अजीब है नज़रों से बचना भी है, नज़र ना आए तो ढूँढना भी है
💑Love Status💑 - अठन्नियां सी 2 आँखें उसकी, दिल की गुलक में उतर गयी ️
- अफ़ीमी आखें शर्बती गाल और शराबी 🥃 लब,,खुदा ही जाने नशे में तुम हो या तुममें नशा 🥃️
- अब मुझे कोई चिंता नहीं नाम बदनाम होने की , जब मोहब्बत जैसे गुनाह करेंगे तो मशहूर भी तो होंगे
- मेरी जान तुम उन सबके सवालों का जवाब हो, जो कहते हैं कि अब सच्चा प्यार नहीं मिलता
- इत्तेफ़ाक़ से तो नहीं टकराए थे हम, कुछ तो साजिश भगवान 👆 की भी होगी ️
- कितना अजीब रिश्ता है हम दोनों के बीच , पास रह नहीं सकते और दूर रहा नहीं जाता
Hindi Love Status
New Best Love Status in Hindi
- इतनी बातें करोगी मुझसे तो इस दोस्ती को प्यार में बदलते देर ना लगेगी
- इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
Hot Love Status - इश्क़ है या कुछ और ये तो पता नहीं,
पर जो तुमसे है वो किसी और से नही - इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क़ नहीं किया तो करके देखो,
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है!
Love Status 2021 - उनकी निगाहों से ऐसे तूफान आया कि सब चकनाचूर हो गया
- उन्होंने ने कहा तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत है,
हमने भी कह दिया आपके ख्वाब जो देखती हैं ️ - उसकी हर एक शिकायत देती है मुहब्बत की गवाही अजनबी से
वर्ना कौन हर बात पर तकरार करता है ?
उसके साथ जीने का एक मौका दे दे ऐ भगवान,
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे😛
उससे बस इतना ही रिश्ता है कि अगर तकलीफ उसे हो तो रात भर नींद मुझे नहीं आती
Love Status in Hindi for Girlfriend
Love Video Status
Attitude Status
Find here 👇 [next page] more Love Status in Hindi
#Love #Status #Hindi #Love #Status #बहतरन #लव #सटटस #Top #Quotes #Status