
शायरी के प्रिय पाठकों आज हम ‘‘गर्लफ्रेंड के लिए शायरी‘‘ लेकर आए हैं। आप भी सोच रहे होंगे लव शायरी में आज हम ये टोपिक कैसे लेकर आ गए। तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आज के दौर में हमारे यंगस्टर्स दिन दिन इसी टोपिक पर सर्च कर रहे हैं। हम इसे प्रेमिका पर शायरी भी समझ सकते हैं। हमें पूरी उम्मीद है आज की ये गर्लफ्रेंड के लिए शायरी आपके दिल तक जरूर पहुंचेगी।
तुम हंसते हो तो मैं हंसता हूं,
तुम रोती हो तो मैं रोता हूं,
फिर भी तुम कहती हो गलत मुझे,
तुम सो जाती हो पर मैं नहीं सोता हूं।
हर रात और हर दिन याद करता हूं,
दिन दिन मैं तुम्हारे लिए मरता हूं,
इससे ज्यादा क्या बताउं हालत,
किताबों में भी मैं तुम्हीं को पढ़ता हूं।
अपना नाम भूल गया तुम्हारा याद है,
मुझे तू ही बस मेरा सहारा याद है,
तुमने जहां नाम लिखके हटाया था,
मुझे अब तक वो किनारा याद है।
प्यार हो जाए तो आ जाना करीब,
वरना जो होगा वो हमारा नसीब,
हम दिल से बहुत अमीर हैं,
समझ ना लेना हमें तुम गरीब।
प्यार हो गया तो सोचने लगोगे,
हर जगह हमें ही खोजने लगोगे,
अगर इजहार नहीं किया तुमने,
तो अपने आप को ही कोसने लगोगे।
जमाने के लिए बदलने लगोगे,
अगर तुम अकेले चलने लगोगे,
आकर हाथ थाम लो हमारा,
सच कहता हूं मचलने लगोगे।
तो प्यारे रिडर्स आज हमने ‘‘गर्लफ्रेंड के लिए शायरी‘‘ पेश की। उम्मीद है ये प्रेमिका पर शायरीयां आपको जरूर पसंद आएगी। अगर आपको ये शायरियां पसंद आती है, तो हमारी पोस्ट को जरूर शेयर करें।
#गरलफरड #क #लए #शयर #Liye #Shayari